दिव्यांग भाई ने छोटे भाई पर रुपया ना देने का लगाया आरोप पुलिस चौकी में दर्ज कराई शिकायत माँगा न्याय

दिव्यांग भाई ने छोटे भाई पर रुपया ना देने का लगाया आरोप पुलिस चौकी में दर्ज कराई शिकायत माँगा न्याय

हरदोई (Hardoi) जिले के अन्तर्गत कोतवाली बेनीगंज (Beniganj) क्षेत्र के गांव प्रतापनगर चौराहा निवासी नफीस अहमद (Nafees Ahmed) पुत्र मजीद अहमद (Majeed Ahmed) ने अपने सगे छोटे भाई रियाज अहमद (Riyaz Ahmed) पर बटवारे मे निकले 4लाख रूपए ना देने का आरोप लगाते हुए पुलिस चौकी प्रताप नगर चौराहे पर शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। शिकायती पत्र मे आरोप लगाते हुए नफीस अहमद ने कहा कि 2019 मे परिवारिक बटवारा हुआ था। जिसमे उसके हिस्से के बदले रियाज को 4लाख रूपया दो साल मे अदा करना था। लेकिन उसने ऐसा नही किया। अवधि गुजरने के बाद जब उसने पैसे मांगे तो उसके भाई ने पैसे देने से मना कर दिया। तथा धमकी दी पैसे नही दिये हैं और ना ही देगें। तुम ले पाना तो ले लेना। इस पर दिव्यांग भाई ने पुलिस चौकी पर लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। दिव्यांग नफीस अहमद के अनुसार पूर्व में हुए बंटवारे के दौरान कुछ क्षेत्रीय संभ्रांत जनों ने हम दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर भाई से पैसा देने की गवाही भी कराई थी एक कच्चा गवाही नामा भी लिखा गया था। मेरे मान जाने के बाद मेरा भाई वादे से मुकर गया है। रूपए मांगने पर गाली गलौज करते हुए मार पिटाई करने पर अमादा हो गया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि मुझे मेरे हिस्से के पैसे दिलवाये जाएं। फोन वार्ता के दौरान चौकी इंचार्ज विजय नारायण शुक्ला (Vijay Narayan Shukla) ने बताया कि अभी तक उक्त मामला संज्ञान में नहीं है।

अखिलेश बाथम